लेखनी प्रतियोगिता -11-Feb-2022
वादा
---------
वादा नहीं करते, विश्वास दिलाते है,
तेरे संग कदम-से-कदम मिलाकर चलेंगे,
ज़िन्दगी का हर लम्हा तेरे पनाहों में गुजारेंगे।
जीवन आधार में मगन होकर तेरे तन्हाई में भी,
खुशियों के हर पलों को लेकर आयेंगे,
तुझे अकेला महसूस ना हो ऐसा ही कुछ कर जायेंगे।
तेरे हर दर्द को करके महसूस,
तेरे संग ज़िन्दगी का हर पन्ना जीयेंगे,
तेरे हाथों में हो हाथ हर वक़्त ऐसा कुछ कर गुजर जायेगे।
तेरे बिना ज़िन्दगी का हर पल नहीं होगा,
ख़ामोशीयो का हर पता मिटा आएंगे,
और सपनों का कारवाँ अरमानों से सजाएंगे।
Punam verma
13-Feb-2022 08:42 AM
Nice
Reply
Niraj Pandey
12-Feb-2022 12:06 AM
बहुत अच्छे
Reply
Abhinav ji
11-Feb-2022 11:28 PM
Nice
Reply